Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Nov 2021 10:00 am IST


जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात कर सकेंगे स्‍वजन, आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी


प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों से डेढ़ साल बाद स्वजन मुलाकात कर सकेंगे। बशर्ते इसके लिए उनके पास 72 घंटे पहले की कोरोना आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट होनी चाहिए। जेल आइजी पुष्पक ज्योति ने मुलाकात के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद लंबे समय से मुलाकात करने से वंचित रहे स्‍वजनों को राहत मिली है। अब जेलों में मुलाकातियों की भीड़ बढ़नी तय है।

कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के चलते प्रदेशभर की सभी जेलों में बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी। पिछले डेढ़ साल से मुलाकात बंद होने पर बंदियों के स्वजन भी परेशान थे। हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि जेल आइजी के आदेश के तहत अब एक बंदी से उसके दो स्वजन ही हफ्ते में एक दिन मुलाकात कर सकते हैं। मुलाकात के लिए आने से पहले जेल के गेट पर उन्हें 72 घंटे पहले की कोरोना आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।