Read in App


• Sat, 24 Apr 2021 9:42 am IST


उत्तराखंड : अब ड्रोन से होगी फायर लाइनों की निगरानी


उत्तराखंड में निकट भविष्य में जंगलों की आग पर नियंत्रण के लिए फायर लाइनों को चाक-चौबंद रखा जाएगा। इन्हें नियमित रूप से साफ रखने के साथ ही ड्रोन से इनकी निगरानी भी की जाएगी। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फायर लाइनों पर खास फोकस किया जाए। उन्होंने बताया कि विभाग को पर्याप्त संख्या में ड्रोन मुहैया कराने की कसरत चल रही है।


प्रदेश के जंगलों में आग पर नियंत्रण के उद्देश्य से करीब 14 हजार किलोमीटर लंबी फायर लाइनें अस्तित्व में हैं। फायर लाइनें एक प्रकार से जंगलों के बीच बनाए गए चौड़े रास्ते हैं, जिन्हें साफ रखकर आग को एक से दूसरे हिस्से में फैलने से रोका जाता है।