Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Mar 2022 7:27 pm IST

वीडियो

हिमाचल बॉर्डर पर डंपर मालिकों ने किया हंगामा, अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप



उत्तराखंड सरकार के हिमाचल प्रदेश से आने वाली रेत, बजरी व बोल्डर लाने पर रोक लगने के बाद से जहां उम्मीद तो खनन कारोबारियों को लाभ मिलने की की जा रही थी वहीं इसका उल्टा हिमाचल बोर्डर पर डंपर मालिकों ने मामले को लेकर जमकर हंगामा काटा। दरअसल जिला थान अधिकारी के हिमाचल से आने वाले बिल्डिंग मटेरियल पर रोक लगाई जाने और वाहनों को सीज किए जाने से आक्रोषित डंपर मालिकों ने देवभूमि बिल्डिंग मटैरियल सप्लाईरस एवं ट्रक ओपरेटर समिती के बैनर तले हिमाचल बोर्डर के समीप चैकपोस्ट पर खूब  नारेबाजी की.