Read in App


• Fri, 5 Apr 2024 4:59 pm IST


चमोली में 345 मतदाताओं ने किया होम वोटिंग के लिए आवेदन


गोपेश्वर। लोकसभा चुनाव के तहत होम वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी शंकाओं व संशय का समाधान कर लें।
चमोली जिले में आठ से 10 अप्रैल को होम वोटिंग होगी। इसके लिए जिले में 86 दिव्यांग मतदाताओं और 259 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया है। इसके तहत बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 111, थराली विधानसभा क्षेत्र में 116 और कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 118 मतदाता शामिल हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 55 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। हर पार्टी में मतदान कर्मी प्रथम, मतदान कर्मी द्वितीय, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर व सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। इस दौरान नोडल अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, मास्टर ट्रेनर परियोजना निदेशक आनंद सिंह, प्रवक्ता एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण, दिगपाल रावत और जयवीर रावत आदि मौजूद रहे।