Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Dec 2021 9:00 pm IST


विज्ञान को किस्से-कहानियों से जोड़ने वाले देवेंद्र मेवाड़ी होंगे सम्मानित


हिंदी भाषा 20 भारतीय भाषाओं के लेखकों को वर्ष 2021 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. साहित्य अकादमी द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारों में मूल रूप से नैनीताल निवासी 73 वर्षीय देवेंद्र मेवाड़ी का नाम भी शामिल हैं. देवेंद्र मेवाड़ी को बाल साहित्य में उनके हिंदी नाटक-संग्रह 'नाटक-नाटक में विज्ञान' के लिए पुरस्कार मिला है. प्रारंभिक जीवन- नैनीताल जिले में ओखलकांडा के कालाआगर गांव में किशन सिंह मेवाड़ी और तुलसा देवी की सबसे छोटी संतान देवेंद्र मेवाड़ी प्रख्यात लेखक, पत्रकार और विज्ञान कथाकार हैं. देवेंद्र तीन भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कालाआगर गांव के प्राथमिक विद्यालय में ही हुई है.