DevBhoomi Insider Desk • Fri, 29 Oct 2021 1:24 pm IST
राजनीति
उत्तराखंड बीजेपी ने कार्यकारिणी का किया विस्तार, 44 नए सदस्य शामिल
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी कमर कस चुकी है। इसी कड़ी में अपना कार्यकारिणी का विस्तार कर लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सहमति के बाद प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा कर दी है. दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की है. इसके तहत कुल 44 सदस्यों की घोषणा की गई है जिसमें चमोली से माधव सेमवाल, टिहरी से ममता नौटियाल और सुरेश लाल आर्य शामिल हैं। देहरादून से संजय शास्त्री और हरिद्वार से जेपी शर्मा, रुड़की से नरेश शर्मा आदि के नाम शामिल हैं. वहीं, कुलदीप आजाद नेगी को प्रदेश कार्यकारिणीय सदस्य जिला रुद्रप्रयाग को प्रदेश युवा मोर्चा का सह प्रभारी घोषित किया है.