Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 May 2022 7:35 am IST


श्रीलंका के नेता प्रतिपक्ष ने कहा, अगले सप्ताह संसद में साबित करेंगे बहुमत


श्रीलंका की विपक्षी पार्टी सामागी जन बालावेगाया (एसजेबी) के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले सप्ताह संसद में राजपक्षे परिवार की अगुआई वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए अपना बहुमत साबित कर देगी। एसजेबी के एक सांसद मुजीबुर रहमान ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव भी पेश करेगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अंतरिम सरकार बनाने के लिए 225 सदस्यों वाली संसद में 113 सांसदों का समर्थन हासिल कर अपना बहुमत प्रदर्शित करने को कहा है।