शिविका दीवान (Shivika Diwan) अपने बेहतरीन अभिनय और व्यक्तित्व से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शिविका ने अपने हालिया फोटोशूट से कुछ हॉट तस्वीरें शेयर कीं, जो फैंस की आंखों को बहुत लुभा रही थीं। शिविका ब्लैक ब्रालेट पहनी थी जिसमे ब्लैक नेट भी लगी हुए थी। उन्होंने हाई-एंड बॉडी-हगिंग स्कर्ट पहना जिसके साथ एक बेल्ट जुड़ी हुई थी। अपनी ऑउटफिट को उन्होंने रेड लॉन्ग स्लीव्स श्रग के साथ पूरा किया। फैंस अपना प्यार दिखाने के लिए शिविका के कमेंट सेक्शन में तारीफों के पूल बरसा रहे हैं।