Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Jun 2023 4:55 pm IST


डामरीकरण की मांग को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार


चंबा(टिहरी)। चंबा-नागणी बाईपास संघर्ष समिति के बैनर तले अमर शहीद श्रीदेव सुमन और विक्टोरिया क्रॉस वीर गबर सिंह के गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। कहा कि लंबे समय से सड़क डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ले रहा है।शुक्रवार को भी कुडियाल, स्यूंटा, बड़ा स्यूंटा, भंडार गांव, जौल, जड़धार आदि गांव के ग्रामीणों ने पांचवें दिन बीसी गबर सिंह चौक में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधा बडोनी, शैला बडोनी, मीना बडोनी, सुशीला बडोनी, कुसुम जोशी, लक्ष्मी डबराल, बबली देवी, बीना बडोनी क्रमिक अनशन पर रहीं। कहा कि टिहरी रियासत को राजशाही से मुक्ति दिलाने वाले श्रीदेव सुमन के पैतृक गांव जौल और प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता वीर गबर सिंह के गांव को जोड़ने वाले चंबा चौक से जंगलात चौकी जौल को जोड़ने वाला मोटर मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण के अभाव में खस्ताहाल बना हुआ है। लेकिन शासन-प्रशासन सड़क के डामरीकरण और सुधारीकरण नहीं कर रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य एलमा सजवाण, जेष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिंह सजवाण, सभासद रघुवीर रावत, शक्ति जोशी, विक्रम चौहान,सोमवारी लाल सकलानी, मनोज भंडारी, धीरज रावत, सुखपाल जड़धारी, दिनेश भंडारी, दर्मियान सिंह, दिनेश सकलानी, इंद्र सिंह नेगी, रुकम नेगी, बचन गुसाईं, सोहन लाल आर्य, मार्कंडेय बडोनी आदि मौजूद थे।