चमोली जनपद के उद्यीयमान बालक और बालिका खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने के लिए 20 से 23 अगस्त तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में चयन प्रक्रिया चल रही हैं।जिला प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यीयमान उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना में जनपद के 150 बालक व 150 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिसमें 600 मीटर दौड़, 30 मीटर फलाइंग स्टार्ट, 6-10 शटल रन, मेडिसिन बाल थ्रो, फारवर्ड बैंड रीच और स्टैंडिंग ब्राड जम्प में प्रतिभागियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण लिया जा रहा हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, कोषाधिकारी विक्रम चैधरी, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उतम सिंह अनूप सिंह आदि मौजूद थे।