Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Nov 2021 8:00 am IST


चिकित्सकों और कर्मचारियों को किया गया सम्मानित


चम्पावत: राज्य स्थापना दिवस पर लोहाघाट में श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ने कलाकारों, चिकित्सकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। बेहतर चिकित्सा देने पर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एलएम रखोलिया, डॉ. केके पुनेठा, ऋषभ जोशी, मुकुल राय, कुलदीप राय, मनोज आर्या, शिक्षक नरेश राय, भुवन उपाध्याय, भीम दत्त बगौली, मंगत राम गर्ग, धर्मानंद पांडेय, मीरा साह, डॉ. मीना राय, शिवराज सिंह तड़ागी, दीपक अधिकारी, जीवन राय, महेश राय, जगदीश जोशी,नरेन्द्र अधिकारी, भूपेश देव, दीपक मेहता, कैलाश खर्कवाल आदि को सम्मानित किया।