राजधानी देहरादून के गल्जवाड़ी गांव के लोगों की ये हैं परेशानियां
उत्तराखंड राज्य में बढ़ती समस्याएं किसी से छुपी नहीं है। इसी के चलते देव भूमि इंसाइडर की टीम इन्हीं समस्याओं को जानने के लिए राजधानी देहरादून के गल्जवाड़ी गांव इलाके में पहुचे। वहां पहुंचकर हमारी टीम ने लोगो से राज्य की समस्या के बारे में बातचीत की।