DevBhoomi Insider Desk • Tue, 14 Dec 2021 11:21 am IST
राजनीति
वाराणसी में मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सोमवार को काशी विश्वनाथ कोरिडोर जनता को समर्पित किया. मंगलवार को भी पीएम मोदी वारणसी में ही रहेंगे, जहां वो भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक बरेका प्रशासनिक भवन में शुरू हो गई है। इस दौरान वे सुशासन पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं। करीब चार घंटे तक चलने वाले इस सम्मेलन में हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मौजूद हैं। ये सभी अपने-अपने राज्यों में हो रहे विकास कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन देंगे। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी यहां सुशासन पर चर्चा करने के साथ-साथ मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को गुड गवर्नेंस का मंत्र भी देंगे। आज दोपहर 3 बजे पीएम मोदी स्वर्वेद मंदिर जाएंगे जहां मंदिर में 98वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारी को लेकर हर क्षेत्रीय पदाधिकारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा संवाद किया है. पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक हुई. यहां से निकलकर पीएम मोदी अब BJP शासित मुख्यमंत्रियों संग बैठक में शामिल हुए हैं।