फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों ने वसूली मामले में सीबीआई ने टीआरएस के दो बड़े नेताओं को तलब किया है।
दरअसल, सीबीआई ने तेलंगाना सरकार में मंत्री गंगुला कमलाकर और राज्यसभा सांसद वद्दीराजू रजिचंद्र को समन भेजा है। दोनों नेताओं को एक दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उस व्यक्ति ने सीबीआई का संयुक्त निदेशक बनकर तमिलनाडु भवन में कई लोगों से मुलाकात कर उनसे महंगे उपहारों की मांग की गई थी।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि, गिरफ्तार शख्स की पहचान विशाखापत्तनम निवासी कोवी रेड्डी श्रीनिवास राव के रूप में हुई। आरोपी ने कथित रूप से 22 नवंबर को दिल्ली में छह लोगों से मुलाकात की थी और उनके खिलाफ चल रहे मामलों में बचाने का आश्वासन दिया था।