DevBhoomi Insider Desk • Tue, 8 Feb 2022 12:15 pm IST
राजनीति
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गौतम ने श्रीनगर में किया प्रचार, केजरीवाल मॉडल की तारीफ
आम आदमी पार्टी ने देवप्रयाग में चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है. देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गौतम ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी उत्तम भंडारी के साथ डोर टू डोर चुनावी कैंपेनिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सरकार में आती है तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. साथ में पूरे प्रदेश में फ्री बिजली दी जाएगी. प्रचार करने पहुंचे राजेंद्र गौतम ने भाजपा-कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटने का काम किया है. जोड़-तोड़ की राजनीति को ये दोनों दल बढ़ावा देने का काम करते हैं. आज जो भाजपाई है वो कल कांग्रेसी बन जा रहे हैं. इन्होंने 20 सालों में इस प्रदेश को लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार है. गांवों से तेजी के साथ पलायन हो रहा है. स्कूलों में टीचर नहीं हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों का अभाव है, ऐसे में जनता निराश है.