DevBhoomi Insider Desk • Sun, 25 Jul 2021 10:22 am IST
शहीद गजेंद्र सिंह सनकनिया को कैंडल रैली निकालकर दी श्रद्धांजलि
डीडीहाट(पिथौरागढ़)। हाट थर्प निवासी शहीद गजेंद्र सिंह सनकनिया को याद करते हुए हाटथर्प के ग्रामीणों ने शहीद चौक तक कैंडल रैली निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने कहा कि उनके सर्वोच्च बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा। गजेंद्र सिंह सनकनिया 23 जुलाई 2006 को कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे।