Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 4:36 pm IST


लघु व्यापारियों ने उल्लास के साथ मनाया हरेला पर्व


हरिद्वार।* उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर्व के अवसर पर पुरानी सब्जी मंडी चौक में पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति चेयरमैन संजय चोपड़ा के नेतृत्व में वृक्षारोपण यात्रा निकालकर वृक्षारोपण किया। पावन हरेला पर्व पर जनता को जागरूक कर पर्यावरण की रक्षा व ज्यादा से ज्यादा सावर्जनिक स्थलों पर वृक्षारोपण के लिए संकल्पित भी किया। 

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पावन हरेला पर्व पर्यावरण के जागरूकता के साथ बरसात- ऋतु में होने वाली रवि की बुवाई के लिए  लाभकारी होता है। उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण के लिए तमाम सामाजिक संगठनों को एकजुटता के साथ अपना धर्म कर्म समझते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए निरंतर आगे आने की आवश्यकता है।  

इस अवसर पर हरेला पर्व के पावन पर्व पर वृक्षारोपण यात्रा में सम्मलित हुए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में श्रमिक कल्याण परिषद के जिला महामंत्री कुंवर सिंह मंडवाल, व्यापारी नेता राजेश खुराना, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुंदरलाल जययसवाल, रवि सभरवाल, दिनेश कोठियाल, हंसराज दुआ, राजेश अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।