टेलीविजन के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो 'में कपिल के अलावा और भी कई सितारे नजर आते हैं, जो दर्शकों को हंसाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्हीं में एक हैं सुमोना चक्रवर्ती, जो शो में कपिल की पत्नी भूरी बनकर लोगों का मनोरंजन करती हैं।
स्क्रीन पर अलग-अलग तरह की एक्टिंग कर लोगों को हंसाने वाली अब सुमोना ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को कपिल की याद आ गई हैं।
लेटेस्ट फोटोज में वो पिंक कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। बिकिनी के साथ उन्होंने हैट भी लगाई और कातिलाना पोज दे रही हैं।
सुमोना की इन फोटोज को देखकर लोग उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उन्हें कपिल से जोड़कर भी कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया, "बहुत स्टनिंग। वहीं एक अन्य ने लिखा, "ब्यूटीफुल मैम। एक यूजर में कमेंट किया "कपिल पाजी ने लगता है कि ये अवतार नहीं देखा।