Read in App


• Mon, 11 Jan 2021 3:26 pm IST


टूटे नाले पर सियासत तेज


काशीपुर के महाराणा प्रताप चोहराहे पर टूटे नाले ने तराई में पड़ रही ठिठुरन भरी सर्दी में भी सियासी पारा गर्म कर दिया है।

आपको बता दे की नगर के एम पी चोक पर बीते एक माह पूर्व टूटे हुए नाले से आए आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए अचानक दल बल के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ नगर निगम प्रशासन को इस राजनीतिक दल षड्यंत्र रच कर मुझ पर मुकदमा करना चाहते हैं मेरे से मुकदमों से नहीं डरता हूं मैं जनता के लिए ऐसे मुकदमें लगवाने के लिए तैयार हूं वही एनएच कार्यालय द्वारा दीपक वाली को नोटिस भेजकर साफ कह दिया गया है कि जो आपके द्वारा सरकारी नाले का निर्माण किया गया था उसको तोड़ दिया जाए वही आम आदमी पार्टी के नेता दीपक वाली द्वारा जनहित में  कराये गये कार्य  गले की फांस बनती दिखाई दे रही है ऐसे में काशीपुर की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति खुलकर सामने आने लगी है।