Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Jul 2022 12:15 pm IST


अल्मोड़ा-कौसानी सड़क की बदहाली पर आक्रोश


सोमेश्वर-अल्मोड़ा सड़क की बदहाली से लोगों में भारी रोष है। सड़क सोमेश्वर से कौसानी और मनान से कोसी के बीच गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश के कारण गड्ढों में भरा हुआ पानी और कीचड़ दौड़ते वाहनों से राहगीरों के ऊपर और दुकानों में पड़ रहा है। इस बदहाल सड़क में अब तक कई दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं।

छानी, सेलीग्वाड़, मनान, पथरिया, दाड़िमखोला और भगतोला आदि में बाजार क्षेत्र में सड़क की दुर्दशा से व्यापारी परेशान हैं। कई बार विभाग से सड़क की मरम्मत करने की मांग करने के बाद भी सड़क के हालात जस के तस हैं। मनान के व्यापारी आनंद सिंह, रमेश जोशी, प्रकाश पांडे, महेश पांडे, रमेश पांडे, हरीश अलमियां, पूरन चंद्र मुनगली आदि ने विभाग से अति शीघ्र सड़क को कीचड़ मुक्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की दुकानों, राहगीरों और स्कूली बच्चों के ऊपर सड़क का कीचड़ पड़ रहा है। सड़क से आवाजाही करना मुश्किल हो चुका है।