एंटरटेनमेंट डेस्क: इन दिनों खतरों
के खिलाड़ी सीजन 12 टीवी का टॉप
रैंकिग शो बना हुआ है। कुछ ही दिनों में स्टंट बेस्ड इस रिएलटी शो ने फैंस के दिल
में जगह बना ली है। स्टंट के साथ-साथ हर सप्ताह का एलिमिनेशन भी काफी शॉकिंग होता
है। इस हफ्ते शो का 17वां और 18वां एपिसोड
टेलीकास्ट किया जाएगा। साथ ही एक और कंटेस्टेंट को शो से बाहर जाना पड़ेगा, लेकिन इस बार का
एलिमिनेशन अब तक का सबसे चौंका देने वाला होगा।
खतरों के खिलाड़ी में जितना सेलेब्स फैंस को एंटरटेन करते
हैं, उतना ही दर्शकों का
मनोरंजन शो के होस्ट रोहित शेट्टी करते हैं। पिछले सप्ताह खतरों के खिलाड़ी में सृति
झा को शो से बाहर जाना पड़ा था, लेकिन अब खबरें
आ रही हैं कि इस बार शो के सबसे चहेते स्टार को एलिमिनेट किया जाने वाला है। अभी तक
जानकारी के अनुसार, वो हैं सोशल
मीडिया स्टार मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख।
अभी तक शो में बचे हैं ये कंटेस्टेंट
शो में फैजल शेख अब तक हर स्टंट को बाखूबी परफॉर्म करते आए हैं
और कभी भी फैंस को निराश नहीं किया है। ऐसे में उनका शो से जाना फैंस को बेहद हैरान
करने वाला है। बता दें कि अब तक शो में फैजल शेख के अलावा कनिका मान, रुबीना दिलैक, मोहित मलिक, राजीव अदतिया, तुषार कालिया, निशांत भट और
जन्नत जुबैर बचे हैं।