बागेश्वर : गरुड़ बाजार में इन दिनों बाइकर्स तेज गति से दौड़ रहे हैं। इनमें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। इसी के कारण दो बाइक आपास में भिड़ गए। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया। उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल को हायर रेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस घटना के मामले में जुट गए हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह दस बजे टीट बाजार में दो बाइक आपस में भिड़ गए। दोनों में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि बाइक के परखचे उड़ गए। एक बाइक में दीपक लोबियाल निवासी खरेही था। व बैजनाथ से गरुड़ की ओर आ रहा था। गरुड़ से बैजनाथ की ओर आ रही दूसरी बाइक में चंदन बोरा तथा हिमांशु बसवाल निवासी भगरतोला सवार थे। हादसा होते ही तीनों युवक सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ भर्ती किया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस के अनुसार उसे काफी चोट है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।