करीना कपूर खान के इंस्टा पोस्ट देख आपको उनकी पर्सनल लाइफ में ताक-झाक करने का मौका जरूर मिलेगा. करीना कपूर खान ने अपनी नई पोस्ट में बताया है कि उनकी सुबह अपने बॉयज (सैफ अली खान-तैमूर) के साथ कैसी होती है.करीना ने इंस्टा पर सैफ अली खान और तैमूर की फोटो शेयर की है. तस्वीर में सैफ अली खान बेड पर बैठे हैं और ब्रेकफास्ट कर रहे हैं. सैफ के हाथों में मोबाइल है. वे करीना कपूर खान, जो कि उनकी तस्वीर क्लिक कर रही हैं, उनकी तरफ देख हे हैं. वहीं उनके बगल में लेटे तैमूर स्टडी कर रहे हैं. वे ड्रॉइंग कर रहे हैं.