फ़िल्मी दुनिया एक ऐसी दुनिया है जो बाहर से तो बेहद चमकीली नजर आती है लेकिन यहां काम करने वाले लोगों को कई बार कुछ ऐसा करना पड़ जाता है जिस पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है। आज हम आपको करीना कपूर के बारे में एक ऐसा किस्सा सुनाएंगे जिसे सुनकर आपकी आंखें फटी की फ़टी रह जाएंगी और आप ये सोचने को मजबूर हो जायेंगे कि आखिर एक्ट्रेस ने ऐसे कैसे कर लिया। जी हां कपूर खानदान की जान और इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा करीना कपूर ने अपनी के फिल्म के लिए महज दो घंटे में 130 ड्रेस पहनी थी जो अनजाने में ही सही पर एक रिकॉर्ड बन गया था।
अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली अभिनेत्री करीना कपूर रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश हैं। स्टाइल के मामले ने वह रिकॉर्ड तक कायम कर चुकी हैं। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों में ख़ास जगह बना चुकीं करीना कपूर ने साल 2012 में आई फिल्म 'हीरोइन' में महज दो घंटे में 130 बार कपडे बदले थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने 20-30 नहीं बल्कि कुल 130 ड्रेसेस पहनने का कीर्तिमान बनाया था। बताया जाता है कि मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना ने कई बड़े डिजाइनर्स की 130 ड्रेस पहनी थी। एक बातचीत में इस बात का जिक्र करते हुए खुद फिल्मेमकर मधुर भंडारकर ने बताया था कि 'हीरोइन' फिल्म में जितना पैसा उन्होंने करीना के कपड़ों पर खर्च किया था, उससे भी कम बजट में उन्होंने अपनी फिल्म 'चांदनी' बना ली थी।
आपको बता दें कि इस फिल्म में करीना कपूर की स्टाइलिंग और उनके आउटफिट भी खूब चर्चा हुई थी। अब अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो ये चकाचौंध से भरी फिल्मी दुनिया के काले सच को उजागर करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में चकाचौंध के पीछे छिपी फ़िल्मी हस्तियों की जिंदगी की हकीकत और दर्द को बखूबी दर्शाया गया था। करीना कपूर, अर्जुन रामपाल स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन इसके गाने लोगों के बीच काफी मशहूर हुए थे। साथ ही करीना कपूर की ख़ूबसूरती और आउटफिट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
by-Nisha Shukla
Twitter- @nishash46741036
instagram-shukla.nisha651@gmail.com
email-shukla.nisha651@gmail.com