बागेश्वर: दशहरा पर्व पर कीमू-गोगिना मोटर निर्माण का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय विधायक बलवंत भौर्याल, जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने रीबन काटकर निर्माण कार्य शुरू किया। सवा करोड़ की लागत से पांच किमी लंबी सड़क बनेगी। विधायक ने कहा कि विकास कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। विधायक दास ने कहा कि सरकार गांव-गांव सड़क पहुंचाने का काम कर रही है। उनकी विधानसभा के हर गांव को सड़क, बिजली और पानी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अति दुर्गम क्षेत्र गोगिना कीमू के लिए पांच किमी मोटरमार्ग निर्मााण का शुभारंभ हो गया है। पांच किमी सड़क एक करोड़, 36 लाख, 30 हजार की लागत से बनेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्य दिन-रात कर रही है।