खबर केरल से आ रही है जहां एक स्कूल शिक्षक के ऊपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया इसके बाद शिक्षक ने आत्महत्या कर ली । जानकारी के अनुसार मामला वेंगर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते शनिवार को सुबह 44 वर्षीय शिक्षक का शव उसके घर से लटका मिला । शिक्षक के दोस्तों व परिवार वालों का कहना है कि पुलिस के खराब रवैये के कारण शिक्षक ने आत्महत्या की है । दूसरी ओर पुलिस द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि शिक्षक की उसके छात्र की मां के साथ बहस हुई थी जिसकी शिकायत पुलिस के पास नहीं है, पुलिस ने अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।