मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिससे कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए. सीएम धामी के पहुंचने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. इसके साथ ही एजेंट भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए. वहीं, सीएम धामी ने एआरटीओ कार्यालय में कई दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान लापरवाही बरतने पर सीएम धानी ने नाराजगी जताई.