नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में पुरोहित धर्मशाला में सकारात्मक जीवन शैली एवं फिट इंडिया विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह राठौड़, एसीएमओ डॉ. पंकज कुमार, जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने शिविर का शुभारंभ किया।
अपर चिकित्साधिकारी पंकज ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि युवाओं को सकारात्मक भाव से अपने जीवन मे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए। सकारात्मकता ही सफलता की कुंजी है। विनय यादव ने युवाओं में नशे को लेकर विषमताओं पर युवाओं को नशे से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया।