टिहरी-प्रतापनगर के माजफ गांव में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। बंदर सुबह ही ग्रामीणों की घरों की छतों पर पहुंच जाते हैं उन्हें भगाने वह हमला करने दौड़ आते हैं। ग्रामीण नरेन्द्र सिंह, भगवानी देवी, सोबन सिह, यशपाल आदि का कहना कि बंदरों के कारण उनकी पेड़ों पर लगे फल और नगदी फसले सब बरबाद हो गये हैं। कहा इस संबंध में कई बार वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन बंदरों को न तो पकड़ा जा रहा है और न ही वन विभाग की ओर से बंदरों के भगाने का तरीका अपनाया जा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से ग्रामीणों को बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।