एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में होती है। दोनों के बीच कितनी जबरदस्त बॉन्डिंग है ये उनकी फोटोज और वीडियो में साफ दिखता है। वहीं आनंद अपनी पत्नी सोनम का कितना ख्याल रखते हैं, इस बात का भी सबूत सामने आ रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने पेरेंट्स बनने के बाद पहली बार एक साथ पब्लिक अपीयरेंस दी है। बता दें कि गत दिवस यानी 23 नवंबर को ये कपल नाइकी ब्रांड के स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंचा था। इस दौरान की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें फैशनिस्टा सोनम ब्लैक टीशर्ट और पैंट के साथ ब्राउन कोट और फ्रंट ओपन स्कर्ट पहने हुए दिख रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं फोटोज क्लिक कराते समय अचानक से आनंद आहूजा की नजर सोनम के जूतों पर पड़ती है और वह भरी महफिल में अपनी पत्नी के शूज फिक्स करने लगते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं, स्टोर में मौजूद सभी लोग आनंद को ऐसा करते हुए देख रहे हैं, लेकिन वह किसी की परवाह न करते हुए सोनम के हुए जूते का फीता बांध रहे हैं।