Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 4:39 pm IST


केदारधाम के लिए चार दिन से नहीं उड़ पाया हेलीकॉप्टर


रुद्रप्रयाग : पहली बार बरसात के सीजन में केदारनाथ के लिए सेवा दे रही हिमालयन हेली सर्विस का हेलीकॉप्टर बीते चार दिनों से केदारनाथ के लिए उड़ान नहीं भर सका है। इसकी असल वजह खराब मौसम है। केदारघाटी में लगातार छाया घना कोहरा हेलीकॉप्टर की राह रोक रहा है। इससे तीर्थयात्रियों को भी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है।बताते चले कि केदारनाथ के लिए पूर्व में संचालित 9 हेलीकॉप्टर कंपनियों में 8 वापस लौट चुकी है। वह अब सितम्बर माह में फिर से यहां सेवाएं देंगे। किंतु पहली बार कोई हेली सेवा बरसात के सीजन में यात्रियों को सुविधा दे रही है। हिमालयन हेली सर्विस की भले ही केदारनाथ यात्रा में वर्तमान में एकमात्र हेलीकॉप्टर सेवा संचालित है, किंतु केदारघाटी का मौसम हेलीकॉप्टर की राह रोक रहा है। बीते चार दिनों से केदारघाटी में कोहरा छाया है, जिससे भीमबली से रामबाड़ा, लिंचौली और केदारनाथ तक वैली पैक है। हल्की बारिश जारी है और मौसम अधिकांश समय बंद है, इससे हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने का अवसर नहीं मिल रहा है।