खटीमा के विधायक पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री बनने पर बागेश्वर में भी व्यापार मंडल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. हर्ष मेहरा ने कहा कि पुष्कर धामी के सीएम बनने से प्रदेश सहित कुमाउं मंडल का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि केद्रीय नेतृत्व ने युवा चेहरे को आगे कर दूरदृष्टि का परिचय दिया है। धामी के सीएम बनने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। तथा अन्य समस्याओं का भी तेजी से निदान होगा