Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Aug 2022 3:48 pm IST


थानेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होंगे कार्यक्रम


पौड़ी : सावन के अंतिम सोमवार 15 अगस्त को थनुल गांव में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी भजन कीर्तन के साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया इस बार 15 अगस्त को मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी होंगे। बताया कि इस बार अंतिम सावन के सोमवार को धार्मिक उत्सव के साथ साथ 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में भी मनाया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है।