बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र में जड़ी-बूटी उत्पादन के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। ह्यूमन इंडिया किसानों को पारंपरिक खेती के साथ औषधीय पौधों के उत्पादन के लिए जागरूक कर रही है। बसकूना गांव में भी संस्थान ने कार्यशाला का आयोजन कर महिला समूहों को जड़ी-बूटी उत्पादन के लाभ बताए। औषधीय पौधों की पैदावार बढ़ाकर आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया।