पौड़ी-जम्मू-कश्मीर में शरहद पर देश की रक्षा करते हुए पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लाक के सकनोली गांव निवासी राइफ्लमैन मंदीप सिंह नेगी बीते गुरुवार को शहीद हो गए थे। जिसके बाद से मंदीप के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। मंदीप की माता हेमन्ती देवी मेरा मंदीप, मेरा मंदीप कहते हुए नहीं थक रही है। स्थानीय ग्रामीण मंदीप के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे है, वही महिलाये मंदीप की मां को ढांढस बंधा रही हैं लेकिन 23 वर्षीय पुत्र के गम में सभी स्तब्ध हैं।