स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एनसीसी की 7यूके (1) कंपनी की ओर से ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में जीजीआईसी श्रीनगर की काजल चक्रवर्ती पूरे रुड़की ग्रुप में प्रथम स्थान पर रही।
शनिवार को नेशनल इंटीग्रेशन इन नेशनल बिल्डिंग विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शिव सिंह नेगी मुख्य वक्ता थे। उन्होंने कैडेट्स को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान के लिए प्रेरित किया।