Read in App


• Thu, 20 May 2021 11:26 am IST


क्षत्रिय महासभा ने मनाई सम्राट प्रथ्वीराज चौहान की जयंती


उधमसिंह नगर-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने बुधवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाई। महासभा ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस दौरान वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, शादी में दहेज प्रथा को बंद करने, अपने बच्चों को शिक्षित करने और समाज को नशाखोरी से मुक्त करने का आह्वान भी किया। वहां विधायक आदेश चौहान, डॉ. एमपी सिंह, आदित्य गहलोत, गजेंद्र चौहान, अवनीश गहलोत, अरविंद चौहान, राहुल गहलोत, मुकेश प्रधान आदि मौजूद रहे।