Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Mar 2022 2:21 pm IST

नेशनल

मध्य प्रदेश : उदयगिरि डैम में डूबे 3 बच्चे


मध्य प्रदेश के विदिशा में रविवार का दिन उन तीन परिवारों के लिए मातम का दिन साबित हुआ जिन्होंने अपने लाडले बच्चों को खो दिया. दरअसल उदयगिरि डैम में पिकनिक मनाने गए तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. सभी की उम्र 15 साल से लेकर 17 साल के बीच थी.डैम में बच्चों के डूबने के बाद रविवार को लगभग 5:00 बजे शाम में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था जिसे रात में रोकना पड़ा.सोमवार की सुबह फिर एनडीआरएफ के दस्ते को भोपाल से बुलाकर उन्हें ढूंढने का काम शुरू किया गया जिसमें दो बच्चों की बॉडी रिकवर हो गई है जबकि एक शव की तलाश जारी है. डूबने वालों बच्चों में आशीष लखेरा, विशेष श्रीवास्तव, और सक्षम उर्फ हनी शामिल है.