![](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/devbhoomi-insider.appspot.com/o/image%2Fnews%2F20210601%2FWhatsApp%20Image%202021-06-01%20at%201.50.09%20PM.jpeg?alt=media&token=7df45e29-426e-4d62-b52b-66f987464f96)
चमोली- सिखो के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब मै जम कर बर्फबारी हुई है।
बता दे कि पहाड़ों मै बदले मौसम से ऊंचाई वाले इलाके हेमकुंड साहिब मै बर्फ बारी हुई है।हेमकुंड साहिब मै चार से पांच फीट बर्फ जमी है। जिससे निचले इलाको मै तापमान घिर गया है। हालाकि कोराना महामारी के चलते इस बार अभी तक हेमकुंड साहिब के कपाट नहीं खुल पाए है।