उधमसिंह नगर-हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं में 75 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बृहस्पतिवार को गुरुनानक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तरसेम सिंह ने शिक्षा सत्र 2020 के मेधावियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार के तहत एक-एक हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। वहां मुन्नी देवी, गुरमीत कौर, बबीता देवी, मानमती देवी, संपूर्ण सिंह, तेजेंद्र सिंह, डॉ. प्रशांत विश्वास आदि थे।