केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना जमरानी बांध परियोजना को लेकर आज कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार की अध्यक्षता में हल्द्वानी के सर्किट हाउस में जमरानी प्रभावितों और अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि उधमसिंह नगर के पराग फार्म में विस्थापितों के लिए भूमि देखी गई है। इस भूमि पर जमरानी बांध प्रभावित परिवार रहने के लिए भी तैयार हैं।