Read in App


• Thu, 27 May 2021 8:44 pm IST


सड़क दुर्घटना में बहादराबाद के एक व्यापारी की हुई मौत


हरिद्वार । बहादराबाद के पास सड़क दुर्घटना में  बहादराबाद के एक व्यापारी की मौत हो गयी। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बृहस्पतिवार को बहादराबाद काली मंदिर तिराहे के पास दुकान चलाने वाले   रविन्द्र कुमार अपने पड़ोसी राम भरोसे के साथ किसी काम से  स्कूटी से रुड़की गए थे। रुड़की से बहादराबाद  लौटते समय जब वे बढ़ेड़ी गांव के नजदीक पहुंचे तो  सड़क किनारे खडे  ट्रक से अचानक  स्कूटी टकरा गई।। जिससे  रविंद्र और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। रविंद्र के ज्यादा चोट होने के कारण स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए रुड़की अस्पताल ले गए।  थोड़ी देर में रविन्द्र के परिजन रुड़की पहुंच गए। परिजन रविंद्र को रुड़की अस्पताल से सिडकुल स्थित मैट्रो  अस्पताल ले आये ।जहां  चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जबकि उसका साथी राम भरोसे एक निजी अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी हालात स्थिर बताई जा रही है।  देर शाम रविंद्र  का अंतिम संस्कार बहादराबाद स्थित श्मशान घाट में ं  कर दिया गया। एस दौरान विधायक आदेश चौहान, डीसीएफ के पूर्व चेयरमैन अनुज चौहान , एकता व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कथूरिया, प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष  नीरज चौहान,  देवेंद्र जायसवाल आदि व्यापरियो ने सवेदना प्रकट की ।थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर आने पर कार्यवाही की जायेगी।