रुद्रपुर। रक्षाबंधन पर राखी भेजने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कौशल्या एंक्लेव फेस-2 निवासी दीपा मटेला का आभार जताया।
दीपा कुमाऊंनी परंपरा को संजो रही हैं। वह ऐपण कला से रक्षाबंधन पर राखियां, दीपावली पर दीए, करवाचौथ पर अलग-अलग डिजाइन की प्लेटें, गमले, चाबी के छल्ले, घर की नेम प्लेट बनाती हैं। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व पर पीएम मोदी को ऐपण की राखियां भेजी थीं। दीपा बताती हैं कि उन्होंने आनलाइन भी राखियां बेचीं। स्थानीय दुकानदारों से भी उन्हें आर्डर मिले। उन्होंने रक्षाबंधन पर 35 हजार रुपये कमाए।