DevBhoomi Insider Desk • Sun, 12 Jun 2022 9:00 am IST
बिज़नेस
कच्चा तेल 10 साल में सबसे महंगा, 121.28 डॉलर प्रति बैरल पहुंच
भारतीय मानक कच्चे तेल की कीमतें बढ़कर 10 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई। इसके बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषक प्रकोष्ठ के मुताबिक, भारत की ओर से खरीदे जाने वाले कच्चे तेल की कीमतें 9 जून को बढ़कर 121.28 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गईं। यह फरवरी/मार्च, 2021 के बाद एक दशक का उच्च स्तर है। रूस-यूक्रेन युद्ध के तुरंत बाद भारतीय मानक कच्चा तेल 25 फरवरी, 2022 से 29 मार्च के बीच औसतन 111.86 डॉलर प्रति बैरल रहा। उधर, अमेरिका जैसे प्रमुख ग्राहकों की मजबूत मांग के कारण वैश्विक बाजार में कच्चा तेल बृहस्पतिवार को 13 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।उद्योग के सूत्रों का कहना है कि स्थानीय पेट्रोल पंपों पर कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल के मानक के अनुसार हैं। महंगाई पर काबू पाने में सरकार की मदद करने के लिए तेल कंपनियों ने कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। ऐसे में उद्योग को पेट्रोल पर 18 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 21 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है।