DevBhoomi Insider Desk • Thu, 19 Jan 2023 11:27 am IST
रुद्रपुर में मामूली बात पर बाइक सवार पर झोंका फायर, आरोपी रिवॉल्वर समेत गिरफ्तार
गाबा चौक पर जीप सवार एक शख्स ने मामूली सी बात को लेकर बाइक सवार व्यक्ति पर फायर झोंक दिया. गनीमत रही कि बाइक सवार बच गया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी रिवॉल्वर धारी आरोपी शख्स को गिरफ्तार लिया है. संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि जीप और बाइक आमने सामने आ जाने से दोनों के बीच विवाद हो गया था.मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी जीप सवार व्यक्ति को 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी मनोज कत्याल और एसपी क्राइम ने मामले का खुलासा किया है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 17 जनवरी को वसीम ने तहरीर दे कर बताया कि वह बिजली का बिल जमा करने जा रहा था. तभी गाबा चौक में काशीपुर से आ रही जीप और उसकी मोटरसाइकिल आमने सामने आ गई.