देहरादून (उत्तराखंड): भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से मैदान से दूर हैं. हरिद्वार के रुड़की में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मुंबई में इलाज करवा रहे ऋषभ पंत कई महीनों बाद उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. आज वह बाबा केदारनाथ और भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे. बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में मौत के मुंह से बाहर आए ऋषभ पंत भगवान के दर पर विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे.