देहरादून : बीजापुर गेस्ट हाऊस में विधायक दल की बैठक के बाद तमाम मंत्री-विधायक और सांसद समेत पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भाजपा कार्यालय पहुंचे। मंच से पुष्कर धामी के नाम बतौर नए सीएम के ऐलान के बाद उनके समर्थकों की भीड़ बधाई देने को उमड़ पड़ी। उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने नए सीएम पुष्कर सिंह धामी को घेर लिया। इस दौरान धक्कम धक्की भी हुई जिससे खुद नवनियुक्त सीएम खिजते नजर आए। वहीं इस दौरान भीड़ में उनका मोबाइल कहीं गिर गया जिसे वो खुद ही नीचे झुककर ढूंढने लगे। लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण और धक्कम धक्की के कारण वो अपना मोबाइल नहीं ढूंढ पाए. वहीं बगल में खड़े विधायक प्रदीप बत्रा और राजकुमार ठुकराल ने भी उनका मोबाइल ढूंढने में मदद की लेकिन नहीं मिला।