प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि भाजपा विधायकों ने विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। हालत यह है कि अस्पतालों में चिकित्सक व अन्य स्टाफ तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने भाजपा विधायकों को खुले मंच पर विकास के मुद्दों पर बहस करने को आमंत्रित किया है।