Read in App


• Thu, 11 Jan 2024 5:21 pm IST


सीयूईटी व अन्य समस्याओं के समाधान को 15 को बैठक


श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर के छात्रसंघ पदाधिकारियों की ओर से उठाई गई विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर विवि में 15 जनवरी को बैठक आयोजित की गई है। कुलसचिव डाॅ. धीरज शर्मा की ओर आदेश जारी किया गया है। कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बैठक में नए शैक्षिक सत्र में बीबीए, एमएससी योगिक साइंस, बीएससी होम साइंस में प्रवेश, छात्रावासों के लिए क्रय किए जाने वाले फर्नीचरों की स्थिति, यूजी स्तर पर सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा के स्थान पर यूनिवर्सिटी स्तर की परीक्षा, बस एवं एंबुलेंस क्रय से सबंधित, प्रवेश हेतु ओबीसी की सीटों को सामान्य सीटों में परिवर्तित नहीं करने के आदेश से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा होगी। छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि छात्र गढ़वाल विवि में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश के पक्ष में नहीं है।