Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Jul 2021 7:30 am IST


गैरसैंण विख में लगातार बारिश जारी


गैरसैंण विकासखंड में मंगलवार देर रात से बारिश जारी है। जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार सुमेर पुर ग्राम पंचायत के भंग्वाड़ी गांव में जय सिंह पुत्र अवतार सिंह का आवसीय मकान का एक कमरा जमीदोंज हो गया, गनीमत रही कि वे रात को दूसरे कमरे में सो रहे थे, वहीं सिलंगा गांव में अवतार सिंह पुत्र मखल सिंह के आवास के आगे का पुस्ता टूट गया है जिससे उनके मकान को खतरा पैदा हो गया वह जानकारी प्रधान कमला नेगी ने दीं। वहीं दूसरी ओर आगरचट्टी जिनगोड़ मोटर मार्ग भी आधे दिन बाधित रहा। प्रधान रामड़ा मल्ला रेवती बिष्ट ने बताया कि लोनिवि शाखा गैरसैंण द्वारा जेसीबी की मदद से बाद में इस मार्ग को खोला जा सका, कोयलख ग्राम पंचायत के बामन ग्वाड़ निवासी जीपी बरमोला ने बताया कि उनके गांव को जाने वाला रास्ता भी पूर्णरूप से टूट चुका है। प्रभावितों ने शासन प्रशासन से राहत देने की मांग की है।